ग्वालियर में बिश्नोई गैंग के नाम से हत्या की धमकी

ग्वालियर में बिश्नोई गैंग के नाम से हत्या की धमकी
X
सीमेंट कारोबारी से मांगी बीस लाख की फिरौती

ग्वालियर, न.सं.। शहर के एक सीमेंट कारोबारी से बीस लाख की फिरौती मांगने का प्रकरण सामने आया है। धमकी देने वाले ने स्वयं को विश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। फिरौती नहीं देने पर दो दिन में हत्या करने की धमकी मिलने से कारोबारी दहशत में आ गया और शहर छोडक़र रिश्तेदार के यहां पर चला गया है। फिलहाल पुलिस ने धमकी देने के मामले की पड़ताल प्रारंभ कर दी है।

मूलत: भिण्ड हाल कम्पू थाना क्षेत्र स्थित नया बाजार निवासी राहुल जैन सीमेंट कारोबारी हैं। राहुल के मोबाइल पर 15 मई को फोन आया फोर करने वाले ने अपने आपको विश्नोई गैंग का सदस्य बताया और बोला कि बीस लाख रुपए की फिरौती नहीं देने पर दो दिन में हत्या करने की धमकी दे डाली। विश्नोई गैंग का नाम सुनते ही कारोबारी और उनका परिवार दहशत में आ गया और पहले तो उनकी हिम्मम ही नहीं हुई और वह चुप्पी साध गए। बाद में कारोबारी के पिता थाने पहुंचे और धमकी की कहानी पुलिस को सुनाई। पुलिस को पीडि़त कारोबारी ने बताया कि धमकी देने वाले ने साफ चेतावनी दी थी कि उनके गिरोह का साफ सिद्धांत है कि फिरौती नहीं तो काम तमाम होना तय है। बता दें विश्नोई गिरोह पंजाब में गायक की हत्या करने के बाद इन दिनों सुर्खियों में है और जेल तक में आतंक है। पुलिस ने जब कारोबारी द्वारा बताए गए नम्बर की पड़ताल की तो वह तमिलनाडु का बताया गया है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि धमकी तमिलनाडु से दी गई है या फिर शहर में कही बैठकर तमिलनाडु की सिम का इस्तेमाल किया गया है। पुलिस ने फिलहाल कारोबारी के पिता की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

इनका कहना है

सीमेंंट कारोबारी को धमकी देने वाला विश्नोई गिरोह का सदस्य ही है यह पता लगाने का पुलिस प्रयास कर रही है।

दीपक यादव

कम्पू थाना प्रभारी

Tags

Next Story