ग्वालियर में दो दिन में हुई तीसरी लूट की वारदात, बदमाशों ने महिला से कैश और गहनों से भरा बैग छीना

ग्वालियर में दो दिन में हुई तीसरी लूट की वारदात, बदमाशों ने महिला से कैश और गहनों से भरा बैग छीना
X
बाइक सवार दो लुटेरों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस की गिरफ्त से बाहर

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में लगातार हो रहीं लूट की वारदातें रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। 2 दिन के अंदर तीसरी बार फिर से बेखौफ अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। बाइक सवार दो लूटेरे आये और एसएसपी ऑफिस के पीछे से एक रिटायर्ड इंजिनियर (विद्युत विभाग) की पत्नी से कल शाम को लगभग 4 बजे से पैसो से भरा बेग छीन कर ले गए। जिसमे 2 लाख रुपये केश एवं गहने व मोबाइल भी रखे हुए थे। जिसके बाद उन्होंने लुटेरों को रोकने का प्रयास भी किया। लेकिन वह गिर कर घायल हो गयीं। जिसके बाद मामले को लेकर विश्वविद्यालय थाने पहुँच कर एफआईआर दर्ज कराई। जिसके बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में लग गयी है।

ग्वालियर शहर के 66 वर्षीय कप्तान सिंह सोलंकी पुत्र भगवान सिंह सोलंकी निवासी पटेल नगर स्थित ग्रीन गार्डन डुप्लेक्स 9-D निवासी बिजली विभाग से रिटायर्ड इंजीनियर हैं। कल शाम को लगभग 4 बजे के करीब वह अपनी पत्नी सुशीला के साथ पंजाब नेशनल बैंक के लिए निकले क्योंकि उन्हें बैंक के लॉकर में दो लाख रुपए व कुछ जेवरात जमा करने थे। वे और उनकी पत्नी अकेले रहने की वजह से घर में कैश व गहने नहीं रखते हैं। जिसके चलते केश व गहने जमा करने के लिए वे लोग एसएसपी ऑफिस के ठीक पीछे पटेल नगर स्थित आदित्य स्कूल के सामने पहुंचे ही थे। कि तभी पीछे से दो बाइक सवार उनके पास पहुंचे और उनकी पत्नी के हाथ से बेग छीनकर ले गए। जिसके बाद उनकी पत्नी द्वारा लुटेरों का पीछा करने पर वे गिरकर घायल हो गयीं। खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर लुटेरों की तलाश की लेकिन जब तक लुटेरे पुलिस की पहुँच से बहार जा चुके थे।

इन्होने बताया

कप्तान सिंह और उनकी पत्नी ने पुलिस को बदमाशों का हुलिए बताते हुए कहा की जो बाइक चला रहा था वह ब्लैक रंग का स्वेटर और जीन्स जबकि दूसरा झपट्टा मरने वाला बदमाशी भी जीन्स और स्वेटर पहने हुए था। जिसके बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में सीसीटीवी केमरे तलाश रही है। एवं जल्द से जल्द इन बदमाशों की गिरफ़्तारी के भी प्रयास किये जा रहे हैं

Tags

Next Story