चोर पैदल आए और एक्टिवा पर सवार होकर भागे

ग्वालियर, न.सं.। सूने घर में चोर चोरी करने आए थे पैदल लेकिन भागते समय वह पोर्च में खड़ी एक्टिवा भी साथ ले गए। चोरों ने घर से सोने चांदी के गहने सहित एक्टिवा पार कर दी। चोरी का पता चलने पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद चोरों की तलाश तेज कर दी है।
थाटीपुर थाना क्षेत्र स्थित डीएवी विद्यालय के पास सुरेश नगर में इसागढ़ भोपाल निवासी महेन्द्र पुत्र दयालदास कनेरिया 40 वर्ष किराए से रहते हैं। महेन्द्र त्यौहार पर अपने घर गए थे। चोरोंं की सूने मकान पर नजर पड़ गई और उन्होने धाबा बोलकर ताले चटका दिए। चोरों ने महेन्द्र की पत्नी के पर्स से सोने की कान की बाली, सुईंधागा, नथ और चांदी के गहने चोरी कर लिए। चोर जब घर से भाग रहे थे तो उनकी नजर पोर्च में खड़ी एक्टिवा पर पड़ गई। चोर घर में सेंधमारी करने पैदल आए और गए तो एक्टिवा पर सवार होकर। सुबह जगार होने पर ताले टूटे देखे तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर चोरों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए हैं।
