Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ग्वालियर में चोरों ने बैंक की दीवार तोड़ी, सीसीटीवी में हुए कैद

ग्वालियर में चोरों ने बैंक की दीवार तोड़ी, सीसीटीवी में हुए कैद

X

ग्वालियर। शहर में कोरोना आपदा के चलते लागू लॉकडाउन में छूट मिलने के साथ ही अन्य गतिविधियों के अपराध भी बढ़ने लगे है। शहर में बीती रात दो चोरों ने एक बैंक में सेंधमारी करने का प्रयास किया।जिसकी तस्वीर बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

यह वारदात ग्वालियर-झांसी हाईवे पर स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया तुरारी शाखा की है। जहाँ चोरी करने के इरादों से दो चोर बैंक में घुस गए। इसके लिए उन्होंने पहले दीवार फोड़ी, फिर खिड़की की ग्रिल काँटी।दोनों शातिर बैंक के स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए यहां बदमाशों ने करीब 21 मिनट तक कभी लॉकर का लॉक खोलने की कोशिश की तो कभी उसका तार काटने की कोशिश की, लेकिन सफल नही हो सके। लॉकर खोलने में असफल होने के बाद वह बैंक के अंदर ही सामान की उठापटक कर तलाशी करने लगे। इसके बाद भी जब कुछ हाथ नहीं लगा तो वह खिड़की के रास्ते ही भाग गए। बैंक प्रबंधन ने मामले की शिकायत पुलिस को कर दी है।जिसके बाद पुलिस द्वारा जाँच की जा रही है।


Updated : 27 Jun 2020 6:18 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top