चुनाव में जमकर हुए झगड़े, आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिकीं

चुनाव में जमकर हुए झगड़े, आधा दर्जन से ज्यादा प्राथमिकीं
X
नौगांव में पोलिंग बूथ के बाहर युवकों की मारपीट पथराव

ग्वालियर, न.सं.। विधानसभा चुनाव में एक दूसरे से किसी न किसी को लेकर जिले में कहीं झगड़े हुए तो कहीं मारपीट और पथराव कर लोगों को घायल कर दिया। नौगांव में भी पोलिंग बूथ के बाहर ही दो युवकों की आधा सैकड़ा से से ज्यादा लोगों ने जमकर मारपीट कर दी और पथराव करने के बाद मौके से भाग गए। तो वहीं ग्राम पारसेन में भी दो पक्षों में झगड़ा हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में फरियादियों की शिकायत पर प्राथमिकीं दर्ज कर ली हैं।

गिरवाई थाने केे पास एबी रोड निवासी सुरेश पुत्र अजमेर बघेल 50 वर्ष अपने साथी के साथ बीते कल नौगांव पोलिंग बूथ क्रमांक 93 के बाहर खड़े थे। तभी वहां पर नरेश गुर्जर, रामनिवास, राज गुर्जर, बंटी, अलीबहादुर गुर्जर, धर्मेन्द्र, सूबेदारसिंह, हाकिम गुर्जर निवासी खेरिया, बल्लू गुर्जर, जोगेेन्द्र, राजा, निवासी पिपरौली, भूपेन्द्र, हजारी, हरेन्द्र गुर्जर, निहालसिंह गुर्जर, अनिल गुर्जर और रिंकू गुर्जर अपने पचास अन्य साथियों के साथ आ गए और सब लोगों ने एक राय होकर सुरेश की लात-घूसों से मारपीट करना शुरु कर दी। झगड़ा चुनाव में काम करने को लेकर हुआ था। जब सुरेश का साथी उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट कर दी।

सुरेश व उसके साथी को लोग बचाने आए तो हमलावरों ने पथराव कर दिया। मतदान केन्द्र के बाहर झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने सुरेश की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। तो वहीं बिजौली थाना क्षेत्र स्थित ग्राम पारसेन में रहने वाले देवेन्द्र पुत्र भगवानसिंह कुशवाह 40 वर्ष निवासी घोसीपुरा मुरार और के साथ संतोष, रुपसिंह गुर्जर,रामदास, पूरनसिंह दशरथ तीन चार अन्य ने मारपीट कर दी। हमलावरों ने मेघसिंह पुत्र तहसीलदार गुर्जर निवासी पारसेन को भी नहीं छोड़ा और उसके साथ भी लात-घूसों से मारपीट कर दी। झडग़ा चुनावी रंजिस केा लेकर हुआ था। पुलिस ने देवेन्द्र व मेघसिंह की शिकायतों पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली हैं।

बीएलओ के साथ मारपीट करने वाले पर प्राथमिकी

कम्पू थाना क्षेत्र स्थित टापू मौहल्ला महावीर कॉलोनी निवासी अभिषेक पुत्र अशोक कुशवाह बीएलओ है और उसकी पोलिंग बूथ क्रमांक 149 आर्य कन्या विद्यालय टापू मौहल्ले में डयूटी लगी थी। सुबह साढ़े सात बजे के करीब अभिषेक के पास प्रशांत पुत्र रामजीलाल रजक आया और अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी। जैसे ही पुलिस को पोलिंग बूथ पर बीएलओ के साथ मारपीट करने का पता चला वह मौके पर पहुंची और प्रशांत को पकडक़र उसके खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा सहित अन्य धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।


Tags

Next Story