तत्काल टिकट का भरोसा नहीं, अधिकांश ट्रेनों में मिल रही वेटिंग

तत्काल टिकट का भरोसा नहीं, अधिकांश ट्रेनों में मिल रही वेटिंग
X
छठ पर्व को लेकर बरौनी में 144 वेटिंग

ग्वालियर,न.सं.। दीपावली पर्व निकले चार दिन बीत गए, बावजूद ट्रेनों में यात्रियों को लम्बी-लम्बी वेटिंग मिल रही है। सुबह रेलवे आरक्षण कार्यालय खुलते ही यात्रियों की भीड़ काउण्टर पर लगना शुरू हो जाती है। बावजूद अधिकांश ट्रेनों में अलगे पांच दिन तक कन्फर्म सीट मुहैया न होने पर यात्री वेटिंग टिकट लेकर इस उम्मीद से घर लौट रहे है कि सम्भव है कि टिकट कन्फर्म हो जाए। तत्काल टिकट के लिये धक्का-मुक्की के बीच टिकट के लिये मारामारी मची हुई है। वहीं छठ पर्व को लेकर बरौनी मेल में सबसे ज्यादा वेटिंग चल रही है। 17 नवम्बर को बरौनी में 144 की वेटिंग है।

दीपावली की छुट्टियां खत्म हो गई। स्कूल, कॉलेज के अलावा सरकारी व गैर सरकारी विभाग खुलने से लोगों को वापस पहुंचने की जल्दी मची हुई है। इधर ट्रेनों में जगह न होने से यात्री परेशान बने हुये है। लम्बी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों में टिकट नहीं मिल रहे है। प्रतिदिन चलने वाली ट्रेनोंं का हाल बुरा बना हुआ है। अगले पांच दिन तक किसी भी श्रेणी में जगह खाली नहीं है। वेटिंग टिकट लेकर किसी प्रकार यात्री आरक्षित कोच में चढक़र यात्रा करने के लिये विवश बना हुआ है। तत्काल टिकट का हाल सबसे बुरा है, सुबह होते ही तत्काल टिकट के लिये काउण्टरों पर भीड़ जुट जाती है। ऐसे में जहां यात्रियों को सम्भालने के लिये आरक्षण कार्यालय के कर्मचारियों को मुसीबत हो रही है। वहीं यात्रियों के बीच भी टिकट को लेकर प्रतिदिन झगड़े हो रहे हैं।

ट्रेनों में नहीं है पैर रखने की जगह

बरौनी मेल, बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस, पंजाब मेल, चंबल एक्सप्रेस, झेलम एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, एपी एक्सप्रेस, छत्तसगढ़ एक्सप्रेस आदि ऐसी ट्रेनें है, जिसमें यात्रियों को अगले एक सप्ताह तक वेटिंग मिल रही है। अधिकांश यात्री वेटिंग टिकट लेकर आरक्षित कोच में चढ़ रहे हैं। ऐसे में जहां कन्फर्म आरक्षण वाले यात्रियों को दिक्कत हो रही है। वहीं जबरन सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो रहा है। सामान्य कोचों का हाल सबसे बुरा है, जहां यात्रियों को पैर रखने की तक जगह नहीं है। प्लेटफार्म आने पर काफी जद्दोजहद के बाद यात्री प्लेटफार्म पर उतर पा रहे है।

Tags

Next Story