फाइनल को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह, युवा बोले- जीतेगी तो टीम इंडिया ही, 2003 का लेगी बदला

ग्वालियर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में लगी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते प्रशंसक
X

ग्वालियर चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स में लगी बड़ी स्क्रीन पर मैच देखते प्रशंसक

युवा बोले- जीतेगी तो टीम इंडिया ही, 2003 का लेगी बदला

ग्वालियर। रविवार को अहमदाबाद में होने वाले क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले को लेकर शहर के क्रिकेट प्रेमियों और युवाओं में काफी उत्साह है। ये सभी भारतीय टीम की जीत को लेकर आश्वस्त हैं। ये टीम इंडिया की जीत के प्रति इस कदर उत्साहित हैं कि मैच संपन्न होने के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारी भी कर रखी है। कोई जुलूस निकालने की तैयारी में है तो कोई आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाने के मूड में है।

युवाओं ने कहा कि 2003 का बदला लेने का सही समय है। टीम इंडिया सभी फॉर्मेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है। यह सभी विरोधी टीमों को शिकस्त दे चुकी है। अब बारी है विश्व कप जीतने की। टीम इंडिया जीतेगी और साल 2003 के विश्व कप फाइनल का बदला लेगी। शहर का माहौल भी क्रिकेटमय हो चुका है। व्यवसायिक संस्थान से लेकर दफ्तर वह ऐसी कोई जगह नहीं, जहां खिताबी भिडंत को लेकर चर्चा न हो रही हो। सच तो यह है कि खेल प्रेमियों को फाइनल मैच शुरू होने का बड़ी बेसब्री से इंतजार है।हर कोई यह चाह रहा है कि मेजबान यानी भारत ही वल्र्ड कप पर कब्जा करें। इस मैच को देखने के लिए शहर में युवाओं से लेकर अन्य क्रिकेट प्रेमियों ने खास तैयारी शुरू कर दी है, ताकि मैच का वह भरपूर मजा ले सके।

Next Story