ग्वालियर में स्वछता टीम ने किया सर्वे, लोगों से पूछा- कितने बजे आती है कचरा गाड़ी

ग्वालियर में स्वछता टीम ने किया सर्वे, लोगों से पूछा- कितने बजे आती है कचरा गाड़ी
X
निरीक्षण के दौरान टीम ने पूछा कि कचरा गाड़ी कितने बजे आती है और सफाई कर्मचारी किस तरह से कचरा मांगते है

ग्वालियर। शहर की स्वच्छता की पड़ताल करने के लिए दिल्ली से 10 सदस्यीय दल का 9 वें दिन भी सर्वे जारी रहा। दल ने हर रोज की तरह शहर के मुख्य इलाकों की साफ-सफाई का निरीक्षण करने के साथ लोगों की राय ली। केंद्रीय टीम को ध्यान में रखते हुए निगम प्रशासन की तरफ से रात के अलावा दिन में भी व्यस्त सड़कों की धुलाई और धूल सोखने के लिए रोड स्वीपिंग मशीन को उतारा जा रहा है।

केंद्रीय दल ने वार्ड 51,37,37,45,64,27,35,29,31,32 का सर्वे किया। अभी तक 24 वार्डों का सर्वे पूरी तरह कर चुकी है। इस दौरान सीएमडी प्लांट का भी निरीक्षण किया गया। इन इलाके के निरीक्षण के दौरान टीम ने पूछा कि कचरा गाड़ी कितने बजे आती है और सफाई कर्मचारी किस तरह से कचरा मांगते है। जिस पर रहवासियों ने पहले की तुलना में बेहतर बताया।

साथ ही बताया कि कचरा गाड़ी सुबह 8 बजे तक उनके क्षेत्र में आती है। केंद्रीय दल निगम के सभी जोनों में जाकर साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर वहां के प्रमुख लोगों, व्यापारियों और समाज सेवा से जुड़े लोगों से चर्चा कर फीडबैक ले रही है।यहां बता दें कि टीम को दिल्ली से ही लोकेशन दी जा रही है, जिसके आधार पर टीम लोगों से सवाल-जवाब कर रही है। टीम के द्वारा पुरानी छावनी राजमाता चौराहा विश्वविद्यालय रोड ,थाटीपुर, मुरार ,बारादरी चौराहा, दाल बाजार जीवाजी गंज बुद्धा पार्क महाराज बाड़ा आदि क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों, व्यावसायिक क्षेत्रों, स्कूल-कॉलेज आदि का निरीक्षण किया गया।

Tags

Next Story