ग्वालियर के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर देखा है: तोमर

ग्वालियर,न.सं.। भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मंगलवार को 15-ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 3 के कोटेश्वर तिराहा स्थित चामुण्डा माता मंदिर से अपने जनसम्पर्क अभियान की शुरुआत की। इससे पहले उन्होंने चामुण्डा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मौके पर उन्होंने भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए ग्वालियर की तकदीर और तस्वीर बदलने के लिए समर्थन मांगा।
भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर ने चुनावी नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं सामाजिक क्रान्ति के लिए काम कर रहा हूँ, मुझे अपनी विधान सभा क्षेत्र के देवतुल्य नागरिकों की जिन्दगी बदलना है, बच्चों का भविष्य बेहतर करना है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर के विकास का जो संकल्प हमने मिलकर देखा है, उसे पूरा करने की शुरुआत हो चुकी है। आपके आशीर्वाद से आज ग्वालियर विकास की करवट बदल रहा है। जिस ग्वालियर को सबसे पिछड़े शहर के रुप में जाना जाता था, उसमें अब विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।
