21 से शुरू होगा नामांकन दाखिल करने का सिलसिला, ऑनलाइन भी भर सकेंगे

ग्वालियर। विधासनसभा निर्वाचन की तैयारियों को पूरा करने में प्रशासनिक अमला पूरी तरह जुटा हुआ है। नामांकन भरने का सिलसिला पांच दिन बाद शुरू हो जाएगा। इसके लिए रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है। वहीं प्रत्याशी अपना नामांकन ऑनलाइन भी भर सकेंगे। दरअसल निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 21 अक्टूबर से नामांकन जमा करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन नामांकन भर सकेंगे। नाम निर्देशन पत्र 30 अक्टूबर अवकाश के दिनों में छोड़ कर तक भरे जा सकेंगे। नामांकन की जांच 31 अक्टूबर को होगी। नाम निर्देशन पत्र 2 नवम्बर तक वापस लिए जा सकेंगे। मतदान 17 नवम्बर को होगा और 3 नवम्बर को एमएलबी महाविद्यालय में मतों की गिनती होगी। इसके अलावा जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नामांकन प्राप्त करने की कार्रवाई कलेक्ट्रेट में संपादित होगी। इसी के चलते सभी रिटर्निंग अधिकारियों के कक्ष के बाहर विधानसभा क्षेत्र का नाम एवं अन्य जरूरी जानकारी प्रदर्शित की जा रही है। साथ ही मार्ग में दिशा सूचक प्रकाशित भी किए जाएंगे। जिससे अभ्यर्थी सुगमतापूर्वक निर्धारित कक्ष में पहुंचकर अपने नामांकन दाखिल कर सकें।
इन कक्षों में लिए जाएंगे नामांकन
- * भूतल पर कक्ष क्र.107 में 14 ग्वालियर ग्रामीण
- * प्रथम तल कक्ष क्र. 208 में 15 ग्वालियर
- * भूतल पर कक्ष क्र. 109 मे विधानसभा 16 ग्वालियर पूर्व
- * प्रथम तल पर कक्ष क्र. 209 में विधानसभा 17 ग्वालियर दक्षिण
- * प्रथम तल कक्ष क्र. 207 में विधानसभा 18 भितरवार
- * भूतल कक्ष क्र. 106 में विधानसभा 19 डबरा।
