चालक को बेहोश कर बदमाश कार लेकर फरार

ग्वालियर, न.सं.। ग्वालियर में निजी चिकित्सालय में भर्ती पत्नी को झांसी लाने का झंासा देकर दो बदमाशों ने कार लूट की घटना को अंजाम दे डाला। बदमाश झंासी से कार लेकर शहर आए और यहां पर चालक को नाश्ते में नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध कर दिया और बाद में गाड़ी लेकर फरार हो गए। कार के फुटेज दीनदयाल नगर में दिखाई दिए हैं। जैसे ही पुलिस को घटना का पता चला मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद कार की तलाश शुरु कर दी है।
उत्तरप्रदेश जालौन निवासी अजयवीर सिंह पुलिस में हैं और इस समय जालौन के कडोर थाने में पदस्थ हैं। आरक्षक की कार क्रमांक यूपी 93 बीएल 3928 टैक्सी में चलती है जिसे नीरज राय चलाता है। दो दिन पहले नीरज कार लेकर झंासी इलाइट चौराहे पर खड़ा था तभी दो युवक उसके पास आए और उससे बोले कि ग्वालियर बिरला चिकित्सालय जाना है जहां पर पत्नी भर्ती है जिसे लेकर आना है। किराया ढाई हजार रुपए तय होने के बाद दोनों युवकों को लेकर नीरज ग्वालियर में आया। यहां पर युवकों ने चालक को अपनी बातों में फंसाया और चिकित्सालय में ले जाने के बाद उसे बाहर लेकर आ गए और बिरला चिकित्सालय के सामने झाडिय़ों के पास खाना खिलाने लगे।
चालक खाना खाने के बाद बेहोश हो गया और दोनों युवक कार लेकर फरार हो गए जब चालक को होश आया तो बहुत देर हो चुकी थी। कार लापता होने पर चालक ने जब आसपास लोगों से क्षेत्र के बारे में पूछा तो उसे गोला का मंदिर के बारे में बताया। पीडि़त चालक थाने पहुंचा और आपबीती पुलिस को सुनाई। पुलिस को जैसे ही कार लेकर बदमाशों के फरार होने का पता चला तो आसपास फुटेज चेक किए। पुलिस को नीरज के साथ कार लेेकर भागने वाले दोनों बदमाश नजर आ रहे हैं। कार दीनदयाल नगर तक सीसीटीवी में नजर आई है उसके बाद बदमाश कहां भागे हैं पता नहीं चल सका है। पुलिस ने घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
इनका कहना है
घटना में चालक की भूमिका ही संदिग्ध नजर आ रही है। हमारे थाना क्षेत्र में कोई घटना नहीं हुई फिर जांच कर रहे हैं।
मचलसिंह मंडेलिया
गोला का मंदिर थाना प्रभारी
