Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अगस्त के आखिरी तक खुल सकते हैं तिघरा डैम के गेट, सिर्फ 9 फीट भरना है बाकी

अगस्त के आखिरी तक खुल सकते हैं तिघरा डैम के गेट, सिर्फ 9 फीट भरना है बाकी

सावन सूखा बीतने के बाद भी तिघरा सिर्फ 9 फीट भरना बाकी है। वर्तमान में डैम अभी 730.08 फीट भरा हुआ है।

अगस्त के आखिरी तक खुल सकते हैं तिघरा डैम के गेट, सिर्फ 9 फीट भरना है बाकी
X

ग्वालियर। सावन माह लगभग सूखा ही बीत गया। क्योंकि सावन में बीतने में महज 15 दिन ही शेष हैं। ऐसे में ग्वालियर में बारिश न होने की वजह से लोग गर्मी ने भलेहि तंग हो चुके हैं। लेकिन सावन सूखा बीतने के बाद भी तिघरा सिर्फ 9 फीट भरना बाकी है। वर्तमान में डैम अभी 730.08 फीट भरा हुआ है। यानि शहर में कम बारिश होने का जलपूर्ति पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इससे लगभग 240 दिनों तक शहरवासियों की प्यास बुझाई जा सकती है। हालांकि कार्यपालन यंत्री यदवेंद्र शर्मा का दाबा है कि तिघरा के गेट अगस्त के आखिरी खुलेंगे। क्योंकि ग्वालियर में बारिश हर साल सितंबर माह में ही होती है। तिघरा से प्रतिदिन 11.45 एमसीएफटी पानी की सप्लाई की जाती है। साथ ही कहा कि ग्वालियर छोड़कर 100 किमी के दायरे में तो बारिश हो रही है इसलिए डैम के गेट खुलने की पूरी उम्मीद है।

तिघरा को भरने के लिए ककेटो और पहेसारी बांध से पानी छोड़ा जाएगा। डैम भरने के लिए शिवपुरी, मोहना व घाटीगांव सहित कैंचमेंट एरिया में बारिश होने से तिघरा डैम में तेजी से पानी बढ़ेगा। डैम की 740 फीट पानी भरने की क्षमता है।

Updated : 13 April 2024 12:47 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Web

Swadesh Digital contributor help bring you the latest article around you


Next Story
Top