आस्था इतनी अधिक की दीपक जलाकर मंदिर को ही काला कर दिया

X
By - Digital Desk |29 Nov 2023 6:15 AM IST
Reading Time: भक्तों की इसी आस्था के चलते श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के सभी खंबे निचले भाग से पूर्ण काले हो गए हैं
ग्वालियर, न.सं.। भगवान भोलेनाथ के प्रति भक्तों की अटूट आस्था है जो अचलेश्वर महादेव मंदिर में देखने को मिलती है। भक्तों की इसी आस्था के चलते श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर के सभी खंबे निचले भाग से पूर्ण काले हो गए हैं जो देखने में काफी खराब भी लग रहे हैं। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर पर भक्तों का सुबह से आना शुरू हो जाता है।
इस दौरान भक्त भगवान को प्रसन्न करने के लिए उन्हें दीपक लगाते हैं जो मंदिर के खंबों के पास लगा दिए जाते हैं जिससे मंदिर के यह खंबे काले हो गए हैं। जबकि मंदिर प्रबंधन द्वारा इन दीपकों को मंदिर के बाहर लगाने के लिए कहा जाता है, इसके बावजूद भी भक्त दीपक मंदिर के अंदर ही लगाते हैं।
Next Story
