मदाखलत अमले ने की मवेशियों की धड़पकड़

ग्वालियर। यातायात को सुगम बनाने के लिए निगम के मदाखलत अमले ने गुरुवार को शहर के विभिन्न स्थानों से अस्थाई अतिक्रमण हटाने के साथ ही आवारा मवेशियों को पकडक़र गौशाला भिजवाया। मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि अमले ने सदर बाजार मुरार में मुख्य मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की तथा सडक़ किनारे सब्जी बेचने वालों को रामलीला ग्राउंड भेजा गया। इसके साथ ही मुख्य मार्ग पर दुकान के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को सामान अंदर रखने की हिदायत दी गई। साथ ही मुख्य मार्गों, सिटी सेंटर, थाटीपुर आदि क्षेत्रों से आवारा मवेशियों को पकडक़र गौशाला भिजवाया गया।
विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई जारी
चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से नगर निगम की विज्ञापन शाखा और मदाखलत अमले द्वारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे बैनर-पोस्टर, होर्डिंग सहित दीवारों पर लिखे विज्ञापनों को हटाने की कार्रवाई संपत्ति विरूपण नियम के तहत की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को निगम के अमले ने शहर के बाहरी इलाकों में लगाए गए बैनर-पोस्टर आदि विज्ञापन हटाने की कार्रवाई की। निगम अमले ने विक्की फैक्ट्री, सिकरौदा चौराहा, बड़ागांव, निरावली, रायरू, पुरानी छावनी सहित शहर के सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कर होर्डिंग-बैनर हटाए।
