आयुर्वेद से ही बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है: प्रो. तिवारी

ग्वालियर। अनियमित खान-पान व तनाव के कारण बीमारी बढ़ रहीं है। स्वच्छ हवा बहुत आवश्यक है, जब तक आप स्वच्छ वायु नहीं लेंगे तब तक स्वच्छ आयु नहीं हो सकती। प्रतिदिन सुबह घूमने जाएं व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें समय-समय पर जांच कराते रहें। यह बात जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी ने विवि के स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान व जीवाजी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के उद्घाटन अवसर पर शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि जीवाजी सीधा समाज से जुड़ा है और म.प्र.का मात्र एक ऐसा विश्वविद्यालय है, जिसमें नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगातार लग रहे हैं।
हम समाज को यह बताना चाहते हैं कि विवि समाज के स्वास्थ्य के प्रति भी कुछ कर रहा है। अंत में उन्होंने कहा कि आयुर्वेद से ही बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सकता है। शिविर में 70 से अधिक मरीजों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किर उचित परामर्श दिया गया। इसके अलावा हीमोग्लोबिन, मधुमेह, रक्तचाप सहित अन्य जांचे भी की गई और दवाएं भी नि:शुल्क वितरित की गईं। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉ. बृजेश सिसौदिया, डॉ. पुष्पा तिवारी, डॉ.अजय मीणा, डॉ. एसबी सिंह, स्वास्थ्य केंद्र के कॉर्डिनेटर प्रो.मुकुल तैलंग, प्रो.जीबीकेएस प्रसाद, डॉ. के के सिजौरिया, डॉ. के के गुप्ता, डॉ. अल्का चौहान, डॉ. दीपमाला, ज्योति शर्मा,अजय सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
