देश का विकास युवाओं के कंधों पर टिका: डॉ. निशांत जोशी

ग्वालियर, न.सं.। भारत एक युवा देश है और देश का विकास इन युवाओं के कंधों पर टिका हुआ है। युवाओं को आगे आकर समाज को सरकार के द्वारा बनाए गए नियमों को मनाने के लिए जागरूक करना चाहिए। साथ ही आज का समय टेक्नोलोजी का है तो सभी छात्र एवं छात्राओं को नई-नई टेक्नोलॉजी सीखकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए और इसके माध्यम से छात्र एवं छात्राऐं अपने जीवन को संवार सकते है। यह बात अध्यक्षता कर रहे प्रेस्टीज प्रबंधन एवं शोध संस्थान के निदेशक डॉ. निशांत जोशी ने संस्थान में आयोजित किए जा रहे चार दिवसीय वार्षिक महोत्सव के समापन अवसर पर बुधवार को कही।
इसी तरह विशिष्ट रूप से मौजूद संस्थान की सह निर्देशिका डॉ. तारिका सिंह सिकरवार ने अपने स्वागत वक्तव्य में कहा कि इस सांस्कृतिक संध्या के सभी कार्यक्रमों एवं गत तीन दिनों से चल रही विभिन्न स्पर्धाओं के आयोजन में महाविद्यालय के छात्र/छात्राओं ने जिस प्रकार टीम भावना का परिचय देकर आपसी समन्वय के साथ आज स्पंदन-2023 के समापन को एक सफल एवं अविस्मरणीय पल के रूप में प्रेस्टीज की स्मारिका में शामिल कर दिया है, जो सदैव ही सराहा जाता रहेगा। वार्षिक महोत्सव के अंतिम दिन अलग-अलग 2 सफल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन भी किया गया। इसकेजिसमें आई.टी. क्यीज तथा अलफाजे रूह प्रमुख हैं। इसके अलावा
सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से
स्पंदन के समन्वयक डॉ. गौरव जायसवाल, डॉ. रिचा बनर्जी, डॉ. नितिन सिंह (कमांडिंग ऑफिसर 4012 फील्ड हॉस्पिटल जोधपुर) एवं रितु अग्रवाल (फ्रीलॉस आर्टिस्ट) उपस्थित रहे।
