Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > 1000 बिस्तर अस्पताल की स्वास्थ्य प्रणाली की बिगड़ती तस्वीर आयी सामने, देखें वीडियो

1000 बिस्तर अस्पताल की स्वास्थ्य प्रणाली की बिगड़ती तस्वीर आयी सामने, देखें वीडियो

महिला अपने ससुर को टैक्सी के द्वारा जयारोग्य अस्तपताल तक ले गयी

1000 बिस्तर अस्पताल की स्वास्थ्य प्रणाली की बिगड़ती तस्वीर आयी सामने, देखें वीडियो
X

ग्वालियर। ग्वालियर शहर में आज स्वास्थ्य प्रणाली की को तार-तार कर देने वाली तस्वीर एवं वीडियो सामने आयी है जिसमे शहर के बीचों बीच करोड़ों की लागत से तैयार अस्पताल में मरीजों को लेन एवं ले जाने के लिए स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं है। एवं एक मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के आज एक ऐसी तस्वीर सामने आयी जिसमे एक बहु अपने ससुर को चादर पर बैठाकर खींचकर ले जाती हुई दिखाई दी। जिसमे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

1000 बिस्तर अस्पताल ग्वालियर

जानकारी के अनुसार घटना ग्वालियर अंचल के सबसे बड़े जयारोग्य अस्पताल समूह के 1 हजार बिस्तर के नए अस्पताल में आज एक ऐसी घटना देखने को मिली जिसने ग्वालियर की स्वास्थ्य प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आपको बता दें की आज एक बुजुर्ग रोगी की चादर पर रखकर उसकी बहु दूसरे वार्ड में खींचकर ले जाने को मजबूर हो गयी है। महिला ने अपने ससुर को ओपीडी से बाहर तक ले जाने के लिए स्ट्रेचर की कई देर तक तलाश की लेकिन स्ट्रेचर न मिलने पर उसने अपने साथ में लाई चादर को जमीन पर बिछाकर उस पर अपने ससुर को बैठाकर चादर को खींचते हुए अस्पताल के बाहर तक लेकर आई। बाहर लेकर महिला अपने ससुर को टैक्सी के द्वारा जयारोग्य अस्तपताल तक ले गयी। अब इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जो की ग्वालियर की स्वास्थ्य प्रणाली को तार-तार करता नजर आ रहा है।


Updated : 25 March 2023 12:24 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

City Desk

Web Journalist www.swadeshnews.in


Next Story
Top