न्यूज एंकर में त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता आवश्यक

ग्वालियर, न.सं.। न्यूज एंकरिंग एक चुनौतीपूर्ण पेशा है, एक अच्छे न्यूज एंकर को आत्मविश्वास के साथ प्रभावी ढंग से समाचार प्रस्तुत करना चाहिए। न्यूज एंकर को हमेशा सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्रदान करनी चाहिए। यह बात एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन एमिटी विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा एवीएसएम रिटायर्ड के मार्गदर्शन में बुधवार को न्यूज एंकरिंग विषय पर बुधवार को आयोजित कार्यशाला में एमिटी स्कूल ऑफ कम्युनिकेशन के निदेशक डॉ. त्रिशु शर्मा ने कही।
उन्होंने न्यूज एंकरिंग पर चर्चा करते हुए कहा कि समाचार प्रस्तुति के दौरान स्पष्ट उच्चारण और संक्षिप्त वाक्य तथा भाषा पर नियंत्रण होना आवश्यक है। एंकर में समाचारों की गहरी समझ तथा त्वरित प्रतिक्रिया देने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने छात्रों को न्यूज एंकरिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया। वर्कशॉप में विद्यार्थियों ने न्यूज एंकरिंग के विभिन्न अभ्यास किए। इसमें समाचार पढऩा, रिपोर्टर के साथ इंटरव्यू करना और समाचार प्रस्तुत करना आदि सीखा।
