ग्वालियर में किशोरी ने लगाईं फांसी, पुलिस कर रही जांच

X
By - स्वदेश डेस्क |20 Oct 2020 7:55 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। शहर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मण तलैया पर एक 17 वर्षीय किशोरी ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह उसका शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पुलिस के अनुसार लक्ष्मण तलैया पर निवासी ठाकुरदास की पुत्री प्रियंका ने घर में स्थित कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन मंगलवार सुबह कमरे में गए तो घटना का पता चला। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव फंदे से उतारा। पंचनामा बनाकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया। पुलिस को कमरे से सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतका के परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
Next Story
