Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शिक्षा मंत्री से मिला

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शिक्षा मंत्री से मिला

आजाद अध्यापक शिक्षक संघ शिक्षा मंत्री से मिला
X

ग्वालियर, न.सं.। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमण्डल संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार से भोपाल में उनके निवास पर मुलाकात की और अध्यापक व शिक्षक संवर्ग की विभिन्न 14 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर श्री पटेल ने कहा कि हमें पुरानी पेंशन लागू की जाए, 12 वर्ष पूर्ण कर चुके शिक्षकों को क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए एवं अनुकम्पा नियुक्ति को सरल किया जाए। मंत्री जी ने गंभीरतापूर्वक मांगों को सुनकर जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि आदिम जाति विभाग के अधयापक शिक्षक शिक्षा विभाग में बहुत जल्द विलय होंगे। इस मौके पर प्रान्तीय महासचिव गोविंद बिसेन, विनज कनौजिया, मनीष कुमार शर्मा एवं दर्शन सिंह आदि उपस्थित थे।

Updated : 13 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top