घर-घर जाकर किया सम्मान
By - स्वदेश डेस्क |7 Sep 2020 1:00 AM GMT
ग्वालियर, न.सं.। मथुरा देवी शिक्षा प्रसार एवं समाज कल्याण समिति ने कोरोना संकट को देखते हुए जनहित का ध्यान रखते हुए शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शिक्षकों का घर-घर जाकर सम्मान किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष पुरुषोत्तम रावत, सचिव रामसिंह रावत संयोजिका मथुरा रावत एवं सह संयोजिका ऋतु भार्गव ने सभी को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी, सह संचालक रेखा बाथम, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मंजू सिंह, ममता केलासिया, अनुपमा सुनेजा एवं मीरा तिवारी को सम्मानित किया गया।
Next Story