Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > शिक्षक संघ ने इमरती देवी से लगाई गुहार

शिक्षक संघ ने इमरती देवी से लगाई गुहार

शिक्षक संघ ने इमरती देवी से लगाई गुहार
X

ग्वालियर, न.सं.। प्रांतीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी से शिक्षकों को मुख्यमंत्री कोविड- 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किए जाने हेतु आदेश जारी करने के संबंध में पत्र लिखने की गुहार लगाई। मंत्री को बताया गया कि शिक्षक व शिक्षिकाएं वर्तमान में एक साथ कई दायित्यों का निर्वहन कर रहे हैं, जिसमें कोविड-19 का हर पल जोखिम है। परंतु सुरक्षा कवच के रूप में न तो उन्हें बीमा का लाभ दिए जाने के स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं और न ही सुरक्षा हेतु कोई संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। यहां तक कि 08 घंटे की ड्यूटी में बैठने को कुर्सी भी उपलब्ध नहीं है। जिन शिक्षक-शिक्षकाओं की डयूटी कंटेंटमेंट जोन में लगाई गई हैं, उन्हें मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो। इस पर मंत्री ने आश्वस्त किया कि वे उक्त समस्याओं पर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री से चर्चा करेंगी। अतिशीघ्र ही समस्या का निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधि मण्डल में संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष अरविंद दीक्षित, प्रांताध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती नीतू तोमर, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती रुचि सचान, वेदप्रकाश राजावत, प्रदीप पांचाल शामिल थे।

Updated : 20 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top