मोटर साइकिल सवारों को रौंदने के बाद टेंकर पलटा, एक की मौत

ग्वालियर, न.सं.। सब्जी खरीदकर घर लौट रहे दो दोस्तों को आयशर टेंकर ने रौंद दिया। अनिंयत्रित ट्रेंकर दुर्घटना के बाद पलट गया। एक दोस्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। टेंकर में दबकर आधा दर्जन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को चिकित्सालय में भर्ती कराने के बाद दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
पुरानी छावनी हीरानगर निवासी गौरव रजक 18 वर्ष अपने दोस्त सन्नी बाथम के साथ रात को सब्जी मंडी में गया था। देर रात दोनों दोस्त सब्जी खरीदने के बाद वापस लौट रहे थे। बताया गया है कि दोनों पुरानी छावनी कस्बा चौराहा पहुंचे ही थे तभी आयशर टेंकर क्रमांक एमपी 13 जीबी 2026 के चालक ने टक्कर मार दी। टेंकर टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गया। टेंकर की चपेट में आकर गौरव की मौके पर ही मौत हो गई वहीं सन्नी घायल हो गया। आयशर टेंकर में सवार गोपाल यादव, नरेश, रामअवतार, नंदकिशोर और नमस्ते निवासी महेन्द्रपुरा भी घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
