तांगा चालक ने फांसी लगाकर दी जान

ग्वालियर, न.सं.। जनकगंज थाना क्षेत्र में युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक तांगा चलाता था और अपनी मां के साथ रहता था। जबकि पत्नी पहले ही उसे छोडक़र मायके चली गई थी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद आत्महत्या के कारणों की जांच प्रारंभ कर दी है।
कटीघाटी निवासी इदरीश खान 42 वर्ष ने बीते कल कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जब मां कमरे में पहुंची तो बेटा शव फांसी पर लटका देख चीख निकल गई। फांसी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक तांगा चलाने का काम करता था और शराब पीने का आदी था। इदरीश को उसकी पत्नी पहले ही छोडक़र मायके चली गई थी। पुलिस को घटनास्थल से निरीक्षण के दौरान कोई सुसाइड नोट आदि नहीं मिला था। इस संबंध में जनकगंज थाना प्रभारी विपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि मृतक नशा करता था, उसने फंासी क्यों लगाई यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा। फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है।
