Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > कैट ने हिन्दुस्तानी राखी का स्टॉल लगाया, बिक्री शुरू

कैट ने हिन्दुस्तानी राखी का स्टॉल लगाया, बिक्री शुरू

कैट ने हिन्दुस्तानी राखी का स्टॉल लगाया, बिक्री शुरू
X

ग्वालियर, न.सं.। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग द्वारा जरूरतमंद महिलाओं से राखी बनवाने का कार्य प्रारंभ किया गया और बुधवार से राजीव प्लाजा में स्टॉल लगाकर बिक्री प्रारंभ की गई। स्टॉल का शुभारंभ कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने किया। कैट की राष्ट्रीय कायर्यकारिकणी सदस्य श्रीमती कविता जैन एवं बबीता डाबर ने बताया कि हमने जरूरतमंद महिलाओं को लेकर इस राखी अभियान की शुरूआत की थी। लोगों ने उत्साहपूर्वक इन राखियों को खरीदा है। उन्होंने बताया कि 30 और 31 जुलाई को टोपी बाजार में हिन्दुस्तानी राखी विक्रय के लिए उपलब्ध रहेंगी।

Updated : 30 July 2020 1:01 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top