सुनील ने कहा हम कोई जय-वीरु नहीं

X
By - Digital Desk |18 Nov 2023 5:45 AM IST
Reading Time: ग्वालियर | प्रद्युम्न सिंह तोमर सपरिवार वोट डालने के लिए पहुंचे। उनके पीछे-पीछे कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा केंद्र पर आए और अपने पोलिंग एजेंट के साथ मारपीट करने की शिकायत की। इस दौरान कुछ लोगों ने सुुनील शर्मा से कहा कि वे प्रद्युम्न सिंह तोमर से गले मिलकर जय-वीरु बने, तो वह बोले हम कोई जय वीरु नहीं है। इसी विधानसभा क्षेत्र में किला गेट स्थित आदर्श मतदान केंद्र में दो मतदान केंद्र बनाए गए थे, जहां महिला-पुरुषों की लंबी कतारें लगी नजर आईं।
Next Story
