सुदर्शन कोल्ड स्टोरेज के मालिक अजय गुप्ता की हत्या के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास

सुदर्शन कोल्ड स्टोरेज के मालिक अजय गुप्ता की हत्या के 7 आरोपियों को आजीवन कारावास
X
घटनास्थल से बदमाश बैग में रखे लगभग 50 लाख रुपए लूटकर ले गए थे

ग्वालियर। शहर के बहुचर्चित अजय गुप्ता लूट एवं हत्याकांड के सात आरोपियों को न्यायालय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। चारों आरोपी पहले से ही जेल में बंद है। जानकारी के मुताबिक विशेष न्यायालय डकैती एवं लूट अधिनियम संजय गोयल ने उक्त मामले में मंगलवार को अपना फैसला सुनाया। जिसमें सातों आरोपी रामवीर कुशवाह पुत्र वेदराम, सत्यवीर उर्फ बबलू पुत्र रघुनाथ सिसोदिया, शकील अहमद पुत्र नफीसुल हसन, मुकेश सिसोदिया पुत्र पूरन सिंह, राधे सिसोदिया पुत्र रमेश सिंह, आकाश शर्मा पुत्र बृजेश शर्मा और देवेंद्र सिसोदिया पुत्र पूरन सिंह सिसोदिया शामिल है।

ये मृतक अजय गुप्ता के बड़े भाई हेमंत गुप्ता हैं।

यह है पूरा मामला

शहर के जाने-माने कारोबारी एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व संयुक्त अध्यक्ष हेमंत गुप्ता के छोटे भाई अजय गुप्ता 24 सितंबर 2018 को यातायात नगर में अपने गुप्ता कोल्ड स्टोरेज पर बैठे थे। तभी रात नौ बजे चार आरोपियों ने आकर उन्हें घेर लिया और कट्टे से गोली चला दी जो उनकी पीठ में लगी। घटनास्थल से बदमाश एक बैग में रखे लगभग 50 लाख रुपए लूटकर ले गए। जो कि कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप एवं बीयर बार के थे। घटना की सूचना मिलने पर उनके बड़े भाई हेमंत गुप्ता मौके पर पहुंचे और अजय को तत्काल सहारा अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान उनके साथ गवाह के रूप में उनका शर्मा एवं देवेंद्र बाथम भी थे। बाद में हालत बिगडऩे पर उन्हें मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली में भर्ती कराया गया जहां 11 अक्टूबर 2018 को उनका निधन हो गया।

धमकियां मिली तो नवनीत भसीन ने उपलब्ध कराया बल

इस हाईप्रोफाइल लूट एवं हत्या में ग्वालियर के अलावा मथुरा एवं फिरोजाबाद के बदमाश भी लिप्त थे। न्यायालय में मामला चलने पर जब गवाह बयान देने जाते थे तब उन्हें धमकियां मिलती थीं। स्वयं हेमंत गुप्ता को जब न्यायालय में और फोन पर धमकियां मिली तब उन्होंने समय-समय पर इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई।तब गुप्ता को पूरा संरक्षण तत्कालीन पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने दिया। उन्होंने गवाहों के साथ भारी पुलिस बल उपलब्ध कराया जिससे गवाही संभव हो सकी। मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से पैरवी अतिरिक्त लोक अभियोजक सचिन अग्रवाल ने की।

Tags

Next Story