Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > ऐसे कार्यक्रम तय करेंगे युवाओं की चुनावों और समृद्ध मप्र में भूमिका

ऐसे कार्यक्रम तय करेंगे युवाओं की चुनावों और समृद्ध मप्र में भूमिका

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्वालियर में किया नव मतदाता , युवा टाउन हॉल का शुभारम्भ

ऐसे कार्यक्रम तय करेंगे युवाओं की चुनावों और समृद्ध मप्र में भूमिका
X

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता, युवा टाउन हॉल का शुभारम्भ भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया। वहीँ ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यक्रम में विशेष रूप से शामिल हुए ।

ग्वालियर व्यापार मेला परिसर स्थित मंगल वाटिका में आयोजित नव मतदाता, युवा टाउन हॉल कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने वोट के महत्व को समझाया, उन्होंने कहा कि आपमें से कई सारे मतदाता पहली बार मत का प्रयोग करेंगे तो आपको इस जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए। श्री तोमर ने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस चुनाव में और मध्यप्रदेश को समृद्ध बनाने में युवाओं की क्या भूमिका हो ये इस कार्यक्रम के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के भोपाल के सम्बोधन और कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री जयभान सिंह पवैया, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री माया सिंह, साडा अध्यक्ष राकेश जादौन, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेश शर्मा, महामंत्री कमल माखीजानी, युवा मोर्चाजिला अध्यक्ष विवेक चौहान सहित भजपा और भाजयुमो के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए।



Updated : 28 Oct 2018 5:34 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh News

www.swadeshnews.in


Next Story
Top