Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > होनहार बच्चों ने प्राप्त किए अच्छे अंक, सीबीएसई की 10वीं परीक्षा

होनहार बच्चों ने प्राप्त किए अच्छे अंक, सीबीएसई की 10वीं परीक्षा

होनहार बच्चों ने प्राप्त किए अच्छे अंक, सीबीएसई की 10वीं परीक्षा
X

ग्वालियर, न.सं.। गत दिवस घोषित हुए सीबीएसई 10वीं के परीक्षा परिणाम में कई स्कूल के होनहार बच्चों ने अच्छे अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय व परिवार का नाम रोशन किया है।

विद्या भवन स्कूल

- अनूजा परिहार 95.8 प्रतिशत

- दिव्यांश भल्ला 94.2 प्रतिशत

- हर्षित मौर्य 95.3 प्रतिशत

- आयुषी यादव 93.5 प्रतिशत

- सत्यम शुक्ला 94 प्रतिशत

- अक्षत शर्मा 93 प्रतिशत

- अभिमन्यु सिंह 91.5 प्रतिशत

- मुस्कान साहू 90.5 प्रतिशत

- दिव्यांशी सक्सेना 91.5 प्रतिशत

- शिव यादव 91.2 प्रतिशत

- आर्यन वर्मा 90.2 प्रतिशत

- दिव्य प्रताप सिंह 93.8 प्रतिशत

शारदा देवी विद्या मंदिर स्कूल:-

- गुनिका अग्रवाल 88.60 प्रतिशत

- अंकित राजपूत 87.20 प्रतिशत

- विभू चतुर्वेदी 86.80 प्रतिशत

- रिषभ जैन 85.20 प्रतिशत

- रिषभ पांडे 84 प्रतिशत

नाम: रोहित राजपूत

स्कूल: एसटी जॉन व्यानी स्कूल

प्रतिशत: 95.6

नाम: कृष गुप्ता

स्कूल: सेंट पॉल स्कूल मुरार

प्रतिशत: 95.6

पिता: प्रमोद गुप्ता

माता: ममता गुप्ता

- ग्वालियर ग्लोरी की छात्रा मानवी बिंदल ने सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आप नीलेश बिंदल एवं श्वेता बिंदल की पुत्री हैं।

Updated : 19 July 2020 1:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top