देशभर में फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुँचाया जाए : चेम्बर ऑफ कॉमर्स

ग्वालियर। लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न शहरों में फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुँचाए जाने की व्यवस्था किए जाने हेतु चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एवं सासंद विवेक शेजवलकर को पत्र लिखा है। चेम्बर पदाधिकारियों ने कहा है कि कोरोना महामारी के चलते देश में 22 मार्च से 3 मई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है।
इस लॉकडाउन के कारण मध्यप्रदेश व अन्य राज्यों के नागरिक देश के विभिन्न शहरों में फंसे हुए हैं। केन्द्र सरकार द्वारा इस महामारी से लडऩे के लिए देशभर के जिलों को ग्रीन, ऑरेंज व रेड जोन में बांटा गया है। यह संभावना है कि 3 मई के बाद जो जिले रेड जोन में होंगे वहां लॉकडाउन बढाया जा सकता है। चेम्बर ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने जिस प्रकार से कोटा में फंसे बच्चों को उनके घर तक पहुँचाया है उसी प्रकार अन्य नागरिकों को भी उनके घर तक पहुँचाया जाए।
