छह महीने में 38 बार हो चुका पथराव, 30 से ज्यादा कांच को पहुंचा नुकसान

छह महीने में 38 बार हो चुका पथराव, 30 से ज्यादा कांच को पहुंचा नुकसान
X
पथराव से ट्रेनों का नुकसान पहुंच रहा है और यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है।

ग्वालियर । हजरत निजामुद्दीन-रानीकमलापति वंदेभारत एक्सप्रेस पर बीते छह महीने में 38 बार पथराव हो चुका है। पथराव के चलते ट्रेन के कई बार शीशे टूट चुके हैं। इनको रानी कमलापति स्टेशन पर बदलवाया जाता है। सबसे ज्यादा पथराव की घटनाएं आगरा-झांसी के बीच हुई हैं। पत्थर मारने से पांच कोच के 30 कांच को नुकसान पहुंचा है। अभी तक 16 कांच बदले जा चुके हैं।

आरपीएफ ने पिछले दिनों ग्वालियर के पास से एक युवक को पकड़ा भी था। लेकिन उसके बाद भी पथराव की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यहां बता दे कि

हजरत निजाद्द्दीन से चलकर रानी कमलापति जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस पर बीते रोज पथराव हो गया था। आगरा से झांसी रेलखंड पर हेतमपुर-सिकरौदा के बीच अराजकतत्वों ने ट्रेन के सी-13 कोच पर पत्थर मारे। इसके चलते कोच की सीट नंबर 50 का कांच टूट गया। पथराव होने के बाद सीट और कोच में सवार यात्री दहशत में आ गए थे। ट्रेन की ग्वालियर और झांसी स्टेशन पर जांच की गई। आरपीएफ ने ट्रेन पर पथराव करने वालों की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन अभी तक कोई हाथ नहीं लगा है।

अधिकारियों के अनुसार रेलवे ट्रैक के आसपास बसे असामाजिक तत्व ट्रेनों को निशाना बनाते हैं। पथराव से ट्रेनों का नुकसान पहुंच रहा है और यात्रियों की सुरक्षा को गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। अब रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स यानि आरपीएफ व शासकीय रेल पुलिस यानि जीआरपी की टीमें इन पर कार्रवाई करने के लिए लगाईं हैं।

Tags

Next Story