Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > स्टेशन वाटर एटीएम बंद, मजबूरी में लेना पड़ रहा रेलनीर

स्टेशन वाटर एटीएम बंद, मजबूरी में लेना पड़ रहा रेलनीर

स्टेशन वाटर एटीएम बंद, मजबूरी में लेना पड़ रहा रेलनीर
X

ग्वालियर, न.सं.। त्यौहार पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं। ट्रेनें बढऩे से यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। स्टेशन पर चार से अधिक वाटर एटीएम तो लगे हैं पर एक भी वाटर एटीएम शुरू नहीं किया। इससे यात्रियों को शुद्ध पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं प्लेटफार्म क्रमांक एक पर एक वाटर एटीएम शुरू किया गया है। रेलवे स्टेशन पर कोविड स्पेशल की 24 ट्रेनों का ठहराव है। हर दिन करीब एक हजार यात्री स्टेशन पर आ रहे हैं। लेकिन यात्रियों को पानी नहीं मिल रहा है। मजबूरी में यात्रियों को 15 रुपए की रेलनीर की बोतल खरीदनी पड़ रही है। यहां बता दें कि अभी तक वाटर एटीएम का संचालन आईआरसीटीसी द्वारा किया जा रहा था। लेकिन बाद में आईआरसीटीसी ने अपने हाथ खींच लिए। जिसके चलते अब इन वाटर एटीएम का संचालन रेलवे करेगा। इसके लिए जल्द ही जगह चिन्हित की जाएगी। जिसके बाद निजी कंपनियों को आमंत्रित किया जाएगा।

यात्रियों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने अभी तक वेटिंग रूम भी नहीं खोले हंै। जिससे यात्री यहां पर ट्रेनों का इंतजार कर सकें। मगर जो यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं, उनको मिनरल वाटर उपलब्ध कराने के लिए वाटर एटीएम अभी शुरू नहीं हुए हैं। इससे यात्रियों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ट्रेन से उतरकर यात्री मिनरल वाटर लेने के लिए एटीएम के पास जाते हैं तो पता चलता है कि एटीएम बंद है।

Updated : 12 Oct 2021 11:20 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top