Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > मानक अवार्ड योजना की कार्यशाला हुई, चयनित विद्यार्थी जाएंगे जापान

मानक अवार्ड योजना की कार्यशाला हुई, चयनित विद्यार्थी जाएंगे जापान

मानक अवार्ड योजना की कार्यशाला हुई, चयनित विद्यार्थी जाएंगे जापान
X

ग्वालियर, न.सं.। जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी की अध्यक्षता में गत दिवस इंस्पायर मानक अवार्ड योजना की कार्यशाला आयोजित की गई, इसमें समस्त हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के प्राचार्य, माध्यमिक शिक्षा मंडल से मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्राचार्य और उनके प्रतिनिधि उपस्थित हुए।

उल्लेखनीय है कि इंस्पायर अवार्ड योजना के अंतर्गत कक्षा छठवीं से दसवीं तक अध्ययन करने वाले छात्र-छात्राओं के द्वारा ऑनलाइन आइडिया अपलोड करना होता। इसमें एनआईएफ नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन के द्वारा अच्छी आइडिया का चयन किया जाता है। प्रत्येक आइडिया को बनाने हेतु छात्र के खाते में 10000 ऑनलाइन ट्रांसफर किए जाते हैं ताकि छात्र अपने आइडिया को प्रस्तुत कर सके। चयनित छात्र-छात्राओं को स्टेट लेवल पर और इसके बाद नेशनल लेवल पर चयन किया जाता है। नेशनल लेवल पर चयनित छात्र-छात्राओं को जापान की नि:शुल्क यात्रा कराई जाती है और राष्ट्रपति से भेंट कराई जाती है। इंस्पायर अवार्ड योजना के बारे में नोडल अधिकारी अशोक दीक्षित एडीपीसी द्वारा विस्तृत रूप से सभी प्राचार्यों को दिशा निर्देश दिए गए। कोऑर्डिनेटर आई ए जैदी द्वारा सभी प्राचार्य को अवगत कराया गया कि छात्र-छात्राओं को किस प्रकार से डिजिटल मोड से राशि जारी होती है और उसका किस प्रकार से उपयोग किया जाना है। ग्वालियर जिले में रजिस्ट्रेशन की स्थिति संतोषजनक ना होने पर पूर्व में अपर संचालक लोक शिक्षण डी. एस. कुशवाह द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए।

Updated : 17 Sep 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top