कीटनाशक दवाओं का किया छिड़काव

कीटनाशक दवाओं का किया छिड़काव
X
इसके अलावा डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है।

ग्वालियर,न.सं.। शहर में फैल रहीं डेंगू-मलेरिया जैसी मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए नगर निगम के अमले द्वारा कीटनाशक दवाओं का छिडक़ाव और फागिंग कराई जा रही है। इसके अलावा डेंगू का लार्वा मिलने पर जुर्माने की कार्रवाई भी की जा रही है।

इस क्रम में निगम के अमले ने शुक्रवार को पटेल नगर, ग्रीन गार्डन, सिटी सेंटर, आनंद नगर, मोतीझील की विभिन्न गलियों, सिंधिया नगर, अवाड़पुरा, चिटनिस की गोठ, आपागंज, गोविंदपुरी, भीम नगर, मीरा नगर, कांचमील, गिरगांव, अकबरपुर, मउ-जमाहर सहित विभिन्न क्षेत्रों में फागिंग कार्य किया गया।

Tags

Next Story