Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > स्पेशल ट्रेनों की सूची में ग्वालियर को मिली बुंदेलखंड एक्सप्रेस

स्पेशल ट्रेनों की सूची में ग्वालियर को मिली बुंदेलखंड एक्सप्रेस

12 सितम्बर से जीटी एक्सप्रेस व कर्नाटक एक्सप्रेस भी पटरी पर दौड़ेंगी

स्पेशल ट्रेनों की सूची में ग्वालियर को मिली बुंदेलखंड एक्सप्रेस
X

ग्वालियर, न.सं.। 31 मई के बाद रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए शनिवार को रेलवे बार्ड ने 40 जोड़ी विशेष ट्रेनों की सूची जारी की है। इसमें ग्वालियर से वाराणसी जाने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस को जगह मिली है। साथ ही नई दिल्ली से बैगलुरु जाने वाली कर्नाटक एक्सप्रेस, नई दिल्ली से चेन्नई जाने वाली जीटी एक्सप्रेस भी 12 सितम्बर से ग्वालियर से होकर गुजरेगी। इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से शुरू होगा।

यहां बता दें कि रेलवे बोर्ड ने एक जून को 230 ट्रेनों को चलाने की घोषणा की थी। जिसमें ग्वालियर से सिर्फ सात जोड़ी गुजर रही थी। ट्रेनों में बढ़ती वेटिंग व यात्रियों की परेशानी को देखते हुए शनिवार की शाम को रेलवे बोर्ड ने 40 जोड़ी ट्रेनों की सूची जारी की है। यह सभी ट्रेने पूर्व में निर्धारित समय पर ही चलेंगी। इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के नाम से ही चलाया जाएगा। 12 सितम्बर से चलने वाली इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले ही यात्रा कर सकेंगे। स्टेशन परिसर में बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा। स्टेशन के पूछताछ कार्यालय के पास से यात्रियों को प्रवेश मिलेगा, जो पुराने आरओबी होकर प्लेटफार्म क्रमांक दो पर पहुंचेंगे। बाहर से आने वाले यात्रियों को नए आरओबी बुकिंग कार्यालय के पास से बाहर निकाला जाएगा। आरपीएफ की टीम यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही स्टेशन में प्रवेश करने देगी। 12 सितम्बर के बाद अगले चरण में शताब्दी एक्सप्रेस, गतिमान और गरीब रथ ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा सकता है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव ने संकेत दिए हंै कि रेलवे में यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर नियमित ट्रेनों का संचालन चरणबद्ध तरीके से चालू किया जाएगा। आरपीएफ निरीक्षक आनंद स्वरूप पांडे ने बताया कि बिना जांच के कोई भी यात्री प्रवेश नहीं कर पाएगा।

इन बातों का भी रखना होगा ध्यान -

-यात्रियों को खाना, पानी, चादर और कंबल साथ लेकर चलना होगा।

-यात्रियों को ट्रेन आने के 90 मिनट पहले स्टेशन पर पहुंचना होगा।

- सर्दी, जुकाम व बुखार से पीडि़त यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

- यात्रा के दौरान यात्रियों को फेस मास्क लगाकर व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा।

- एसी कोचों में यात्रियों को कंबल नहीं मिलेंगे।

- यात्रियों को मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा।

Updated : 13 April 2024 1:00 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top