276 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष निगरानी

276 अति संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर रहेगी विशेष निगरानी
X
आदर्श मतदान केन्द्र व महिलाओं, दिव्यांगों व युवाओं द्वारा संचालित केन्द्र भी बनाए

ग्वालियर, न.सं.। जिले की सभी छह विधानसभाओं में तीन सहायक मतदान केन्द्रों सहित कुल 1662 मतदान केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। इसमें से 276 मतदान केन्द्र ऐसे हैं, जिन्हें अति संवेदनशील मतदान केन्द्र की श्रेणी में रखा गया है। इसलिए उक्त मतदान केन्द्रों पर पांच हथियार बंद जवान तैयान किए गए हैं। इसी तरह अन्य मतदान केन्द्रों पर एसएएफ व जिला बल को तैनात किया गया है। इसके अलावा जिले की प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 15-15 मतदान केन्द्रों के मान से कुल 90 आदर्श मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जहां मतदाताओं के लिए बैठने से लेकर शौचालय तक की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यदि लंबी लाइन की स्थिति बनेगी तो मतदाताओं के लिए छांव की व्यवस्था भी की जाएगी। इसी तरह 81 मतदान केन्द्र महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे, जहां महिलाओं से जूड़ी हर सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। पूरे बूथ को पिंक रंग से सजाया गया है और रेड कार्पेट पर उनका स्वागत किया जाएगा। जबकि 10 दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाए गए हैं, जहां दिव्यांग जनों के लिए रैंप व अन्य व्यवस्था भी होंगी। उधर डबरा विधानसभा में एक युवा मतदान केन्द्र भी बनाया गया है, जिसकी कमान युवा मतदानकर्मी सम्भालेंगे।


इस विधानसभा में इतने संवेदन शील केन्द्र

विधानसभा मतदान केन्द्र संवेदनशील

ग्वालियर ग्रामीण 269 53

15 ग्वालियर 303 46

ग्वालियर पूर्व 319 54

ग्वालियर दक्षिण 259 37

भितरवार 266 47

डबरा 256 39

चुनाव में ही जाएगा

ग्रामीण क्षेत्र में खाने के लिए होते रहे परेशान, दिया सड़ा हुआ भोजन

मतदान दलों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए जिलाधीश श्री सिंह द्वारा निर्देश दिए गए थे। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे मतदान दलों को देर रात तक खाना ही नहीं मिला, जिस कारण कई कर्मचारियों को खाने के लिए परेशान होना पड़ा। इसके अलावा एमएलबी में भी जो खाने के पैकेट वितरित किए गए थे, उसकी गुणवत्ता बहुत खराब थी। ऐसे में कई कर्मचारी खाने के पैकेट वहीं छोड़ कर चले गए।

Tags

Next Story