अग्निपथ को लेकर अलर्ट: बिरला नगर से ग्वालियर स्टेशन तक स्पेशल फोर्स तैनात

ग्वालियर,न.सं.। अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ 11 राज्यों में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। बिहार से निकली विरोध की चिंगारी बीते रोज ग्वालियर भी पहुंच गई थी। चिंगारी से बिरला नगर और ग्वालियर स्टेशन पर उपद्रवी छात्रों ने काफी तोड़ फोड़ की थी। देर रात उच्चाधिकारियों के सख्त निर्देश हुए कि मंडल के समस्त स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई जाए। स्टेशन के सुरक्षा प्रबंधों को लेकर आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने स्पेशल फोर्स के साथ स्टेशन का चप्पा-चप्पा खंगाला और बैठक भी की।
अधिकारियों के मुताबिक, बिरलानगर स्टेशन से लेकर ग्वालियर स्टेशन के एरिया को चारों तरफ से कवर कर लिया गया है। आरपीएफ निरीक्षक संजय कुमार आर्या, उपनिरीक्षक शैलेन्द्र ठाकुर अपनी टीम के साथ सुबह रेलवे स्टेशन पहुंचे व प्लेटफार्म का निरीक्षण किया। वहीं स्टेशन के माल गोदाम, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग रूम, कैंटीन, एंट्री गेट, एग्जिट गेट, आउटर पर लगातार गश्त बढ़ाई। कर्मियों को काफी सतर्क रहने को कहा गया है।
श्री आर्या ने बताया कि अग्निपथ को लेकर स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। स्टेशन का सुरक्षा चक्र पहले से और मजबूत किया गया है। 24 घंटे लगातार कर्मचारी डयूटी दे रहे हैं। वहीं सीसीटीवी कैमरों पर भी तैनाती की गई है। हर समय दो कर्मचारी सीसीटीवी रूम पर तैनात रहेंगे। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जा रही है। स्टेशन पर किसी तरह का उपद्रव न हो, इसके लिए सादी वर्दी में भी पुलिस कर्मचारी स्टेशन एरिया में तैनात हैं। देर रात कई ऐसे लोगों को स्टेशन से बाहर निकाला गया, जो बिना वजह स्टेशन में शरण लिए बैठे थे। हर एक ट्रेन को पुलिस अच्छे से चैक कर रही है। जो लोग संदिग्ध लगते हैं, उनकी विशेष जांच की जाती है। स्टेशन पर किसी यात्री को किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी।
बिरलानगर से ग्वालियर तक पेट्रोलिंग
शुक्रवार को आरपीएफ और जीआरपी के जवान बिरलानगर से ग्वालियर स्टेशन तक पेट्रेालिंग करते हुए दिखाई दिए। वहीं बिरलानगर स्टेशन पर 10 जवानों की आरपीएसएफ टीम को आगामी आदेश तक के लिए तैनात किया गया है।
