नवागत एसपी राजेश सिंह चंदेल ने एसपी ग्वालियर का किया पदभार ग्रहण

ग्वालियर। ग्वालियर में आज एसएसपी अमित सांघी द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल को शाम सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में एसपी ग्वालियर का चार्ज दिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत श्री राजेश सिंह चंदेल ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें की चुनावी सत्र प्रारम्भ होते ही आईपीएस अधिकारीयों के तबादले होना शुरू हो चुके हैं जिसमे अभी बीते रोज गृह मंत्रालय के द्वारा मप्र में कुल 75 अधिकारीयों के तबादलों में फेर बदल किया गया था। ग्वालियर में एसपी के पद पर पदस्थ अमित सांघी को छतरपुर जिला देकर शिवपुरी के एसपी रह चुके राजेश सिंह चंदेल को ग्वालियर का प्रभार सौंपा गया है। जिसमे आज एसपी अमित सांघी द्वारा नवागत पुलिस अधीक्षक ग्वालियर राजेश सिंह चंदेल सिटी सेंटर स्थित कार्यालय में एसपी ग्वालियर का प्रभार दिया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत राजेश सिंह चंदेल ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।श्री राजेश सिंह चंदेल,भापुसे वर्ष 2010 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं।
