समता एक्सप्रेस में आई टिक-टिक की आवाज, यात्रियों में मचा हडक़ंप

ग्वालियर,न.सं.। शुक्रवार विशाखापट्टनम से निजामुद्दीन की ओर जा रही समता एक्सप्रेस में एक यात्री ने टीटीई को बताया कि ट्रेन के शौचालय के अंदर से टिक-टिक की आवाज आ रही है। यह बात सुन टीटीई के हाथ पांव फूल गए व उन्होंने तुंरत इस मामले की जानकारी कंट्रोल को दी। उधर यह बात सुन कोच में बैठे यात्री दहशत में आ गए। ट्रेन जब ग्वालियर पहुंची तो आरपीएफ-जीआरपी ने कोच की जांच की जिसमें पता चला कि शौचालय में पानी कम होने पर अलार्म की आवाज आती है। यह बात सुन यात्रियों ने राहत की सांस ली।
जानकारी के अनुसार समता एक्सप्रेस के कोच एस-1 में सीट नम्बर 33 पर एक यात्री ने टीटीई राकेश यादव को बताया कि कोच के शौचालय से टिक-टिक की आजवा आ रही है। बात बात कोच में आग की तरह फैल गई। हालांकि जब आरपीएफ व जीआरपी के जवान श्वान दस्ते के साथ कोच में पहुंचे तो मामला कुछ अलग ही निकला। शौचालय में पानी कम होने पर टिक का अलार्म बजता है। जिस यात्री ने इस मामले की सूचना दी थी वह पहले ही उतर चुका था।
इनका कहना है
हमें सूचना मिली थी, हमारे जवानों पूरे कोच की जांच की, लेकिन कुछ नहीं मिला। जिसक बाद हमने ट्रेन को रवाना कर दिया।
संजय आर्या
आरपीएफ निरीक्षक
