स्वराग के ग्रैंड फिनाले में विजेता बनी सौम्या

स्वराग के ग्रैंड फिनाले में विजेता बनी सौम्या
X

ग्वालियर/वेबडेस्क। थ्री ए एम क्लब और सॉर्टड स्क्वायर के संयुक्त प्रयास से आयोजित स्वराग सिंगिंग कॉम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस आयोजन के 150 से अधिक प्रतिभागियों में हिस्सा लिया। दो ऑडिशन राउंड और एक सप्ताह की ट्रेनिंग प्रोग्राम के बाद होटल श्रेमा में ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ।

इसमें टॉप 20 ने दो राउंड में परफॉर्म किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर ए एस पी क्राइम राजेश दंडोतिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में सॉर्टड स्क्वायर के संस्थापक आकाश अरोरा और डॉ शिराली रूनवाल उपस्थित रहे। इस आयोजन में प्रथम स्थान सौम्य शर्मा ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर श्रेष्ठ निरंजन और तृतीय स्थान पर हिमांशी त्यागी रही। प्रथम पुरस्कार स्वरूप 5000 की इनाम राशि भी दी गई। सभी टॉप २० को फ्री रिकॉर्डिंग का भी अवसर दिया जाएगा। इस अवसर पर ३ ए एम क्लब के संस्थापक अमर सक्सेना, निर्णन्यक मंडल से श्री योगेश जैन, श्री मोहित खान और श्री गौरव संखवार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिवम् सिसोदिया ने किया।

Tags

Next Story