बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी

बेटे ने मां की गला घोंटकर की हत्या, पुलिस तलाश में जुटी

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में आज सुबह एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू की। मां की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

जनकगंज थाना पुलिस के अनुसार, संजय नगर निवासी संजय जाटव का सोमवार सुबह पैसों को लेकर अपनी मां सांताबाई से विवाद हुआ और उसने सांताबाई का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एक साल पहले सांताबाई ने अपनी जमीन बेची थी, जिसके उसे 50 लाख रुपये मिले थे। सांताबाई का बेटा संजय सांताबाई से पैसे की मांग कर रहा था, ताकि वह अपनी प्रेमिका को घर खरीदकर दे सके, लेकिन सांताबाई इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसने अपनी मां की हत्या कर दी और फरार हो गया। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने आरोपित संजय जाटव के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश की जा रही है।

Tags

Next Story