Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > पंचायत चुनाव में स्थिति हुई साफ, 29 ने वापस लिए नामांकन, 151 प्रत्याशी मैदान में

पंचायत चुनाव में स्थिति हुई साफ, 29 ने वापस लिए नामांकन, 151 प्रत्याशी मैदान में

वार्ड आठ में सबसे कम तो वार्ड एक में सबसे ज्यादा प्रत्याशी

पंचायत चुनाव में स्थिति हुई साफ, 29 ने वापस लिए नामांकन, 151 प्रत्याशी मैदान में
X

ग्वालियर, न.सं.। पंचायत चुनाव के लिए अब प्रत्याशियों की स्थिति साफ हो गई है। जिला पंचायत सदस्य के लिए अब मौदान में कुल 151 प्रत्याशी बचे हैं। वहीं नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के तहत 11 जून से महापौर व पर्षद के लिए नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू होगा। इसके लिए प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी भी कर ली गई है। अभ्यार्थी सुबह 10.30 से 3 बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे। नामांकनों की जांच के बाद जिला पंचायत सदस्य के 13 वार्डों में कुल 180 प्रत्याशी बचे थे। जिसमें से शुक्रवार को 29 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया। इसी के चलते अब कुल 151 प्रत्याशी मौदान में बचे हैं। इसमें वार्ड आठ में सबसे कम सात और वार्ड एक में सबसे ज्यादा 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इसके अलावा प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। हालांकि जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पंच के लिए दाखिल किए गए नामांकनों की संख्या अधिक होने के कारण कितने अभ्यार्थियों ने नामांकन वापस लिए। इसकी जांच देर रात तक चलती रही और चुनाव चिन्ह आवंटन करने की प्रक्रिया भी देर रात तक चली। जिस कारण प्रशासन के पास स्पष्ट आंकड़े उपलब्ध नहीं हो सके।

इस वार्ड में इतने प्रत्याशी

वार्ड प्रत्याशी

  • - 01 14
  • - 02 09
  • - 03 19
  • - 04 10
  • - 05 12
  • - 06 13
  • - 07 13
  • - 08 07
  • - 09 13
  • - 10 09
  • - 11 10
  • - 12 09
  • - 13 13

नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम

नगरीय निकाय चुनाव कार्यक्रम के तहत नाम निर्देशन-पत्र लेने का कार्य 11 जून को सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा। नाम निर्देशन-पत्र लेने की अंतिम तारीख 18 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 20 जून को होगी। अभ्यर्थिता से नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 22 जून (अपरान्ह 3 बजे तक) है। इसी दिन अभ्यार्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन होगा।

महापौर पद के लिए जिलाधीश के यहां जमा होंगे नामांकन

महापौर पद के लिए कलेक्ट्रेट में भू-तल स्थित कक्ष क्र.-101 कलेक्ट्रेट न्यायालय में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे। पार्षद पद के लिए वार्ड-1 से 11 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्र.-208, वार्ड-12 से 22 तक कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित कक्ष क्र.-109, वार्ड 23 से 33 तक कलेक्ट्रेट के भू-तल स्थित कक्ष क्र.-108, वार्ड 34 से 44 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्र.-214, वार्ड-45 से 55 तक कलेक्ट्रेट के प्रथम तल स्थित कक्ष क्र.-209 एवं वार्ड 56 से 66 तक पार्षद पद के अभ्यर्थियों से कलेक्ट्रेट के भू-तल पर स्थित कक्ष क्र.-107 में संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।

नगरीय निकायों में यहां जमा होंगे नामांकन

पार्षद पद के लिए नगर पालिका डबरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय डबरा, नगर परिषद पिछोर में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय पिछोर, बिलौआ में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय बिलौआ, भितरवार में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय भितरवार, आंतरी में मुख्य नगर पालिका अधिकारी कार्यालय आंतरी एवं नगर परिषद मोहना में पार्षद पद के लिये नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का काम होगा।

Updated : 11 Jun 2022 8:40 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top