सर मेरे पापा की तबियत खराब है, मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे

सर मेरे पापा की तबियत खराब है, मेरे पास टिकट के पैसे नहीं थे
X
टीटीई को देख युवक ने लगाई दौड़, परिजनों ने कहा गलती हो गई

ग्वालियर,न.सं.। दीपावली त्यौहार के चलते स्टेशन पर विशेष चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार की दोपहर प्लेटफार्म क्रमांक एक पर टिकट चैकिंंग स्टॉफ यात्रियों के टिकट की जांच कर रहा था, तभी एक युवक ने टीटीई को देख दौड़ लगा दी। जिस पर वहां मौजूद एक टीटीई ने युुवक को पकडऩे की कोशिश की तो उसका बैग टीटीई के हाथ में आ गया। इस दौरान वहां मौजूद जीआरपी

जवान ने युुवक को पकडक़र टीटीई के हवाले कर दिया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसे पिता का इलाज ग्वालियर के अस्पताल में चल रहा है, उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसीलिए वह झांंसी से ग्वालियर समता एक्सप्रेस में बिना टिकट आया है। जिस पर टीटीई ने कहा कि भागे क्या तो युवक के परिजन भी वहां आ पहुंचे व बताया कि पिता की तबियत ठीक नहीं है। बाद में चैकिंग स्टॉफ ने युवक को समझाइश देेकर छोड़़ दिया।

Tags

Next Story