Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्विद्यालय में श्रावण महोत्सव का हुआ आयोजन

राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्विद्यालय में श्रावण महोत्सव का हुआ आयोजन

राजा मानसिंह तोमर संगीत विश्विद्यालय में श्रावण महोत्सव का हुआ आयोजन
X

ग्वालियर। राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय के कथक विभाग की छात्र छात्राओ ने श्रावण महोत्सव के उपलक्ष्य में आँनलाईन कथक नृत्य की प्रस्तुति दी। विश्विद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला यह महोत्सव इस साल लॉकडाउन एवं कोरोना संक्रमण के चलते भी फेसबुक लाइव के माध्यम से मनाया गया | जिसका आयोजन कथक विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंजना झा जी द्वारा किया गया

इसी कड़ी में आज श्रावण का तीसरा सोमवार मनाया गया है, जिसमें पहली प्रस्तुति बी. ए द्वितीय वर्ष की छात्रा कु नन्दनी सोनी ने "शिव तांडव स्त्रोत ऊँ शम्भू " पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया |द्वितीय और अंतिम प्रस्तुति विवेक जैन ने दी, जो कि( बी . पी. ए .6 सेमेस्टर )के छात्रा है , उन्होंने "शिव वंदना " प्रस्तुत की जो कि पखावज के बोलो के साथ प्रारंभ की गई और जिसके बोल थे "जय शिव शंकर " |

इस महोत्सव का आयोजन कथक नृत्य विभाग की (विभागाध्यक्ष) गुरु डॉ. अंजना झा जी ने किया ।कार्यक्रम के अंत में उन्होंने कुलसचिव, मान.कुलपति शिव शेखर शुक्ला " एवं सभी दर्शकों का आभार व्यक्त किया।


Updated : 21 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top