सीवर चेंबर लाइन होगी जाम, 5 करोड़ से बनाई जा रही सड़क फिर खुदेगी

सीवर चेंबर लाइन होगी जाम, 5 करोड़ से बनाई जा रही सड़क फिर खुदेगी
X
इस मार्ग पर बने हुए सभी चेम्बर को ढक दिया गया है।

ग्वालियर,न.सं.। स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत हजीरा से पड़ाव तक 5.80 करोड़ रुपए की लागत से तैयार की जा रही डामर की सडक़ में ठेकेदार कंपनी जमकर मनमानी कर रही है। एक दिन पहले जहां स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने साइड इंजीनियर को हटाने के साथ ही ठेकेदार को भी नोटिस जारी किया था। वहीं इस मार्ग पर बने हुए सभी चेम्बर को ढक दिया गया है। जिससे तय माना जा रहा है कि सीवर चेंबर लाइनों के जाम होने पर करोड़ों की लागत से बनाई जा रही सडक़ की खुदाई होगी।

स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा लक्ष्मणपुरा रेलवे क्रासिंग से लेकर हजीरा चौराहा तक 5.80 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जाने वाली 2.07 किमी लंबी रोड का निर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते डीआरडीओ से स्टेट बैंक चौराह व हजीरा से पाताली हनुमान मंदिर तक सडक़ बनाने का काम हुआ है और इसी काम के मामले में स्थानीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि मुख्य मार्ग के नीचे सीवर लाइन है और इसके कई चेंबर होल बने हुए है, लेकिन मार्ग निर्माण के दौरान ठेकेदारी फर्म तोमर बिल्डर्स के सडक़ निर्माण के जिम्मेदार इंजीनियरों द्वारा अनदेखी कर ज्यादातर होलों पर डामरीकरण करवा दिया गया है। इससे भविष्य में चेंबर होल से सफाई व उसे खोजने में जगह जगह खुदाई करने से सडक़ खराब हो जाएगी।

Tags

Next Story