Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > गाड़ी सेनेटाइजर के नाम पर सर्विस सेंटरों पर लूट

गाड़ी सेनेटाइजर के नाम पर सर्विस सेंटरों पर लूट

गाड़ी सेनेटाइजर के नाम पर सर्विस सेंटरों पर लूट
X

ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण काल में जहां लोग व संस्थाएं एक दूसरे की मदद कर रहे हैं, वहीं गाड़ी सेनेटाइजर के नाम पर सर्विस सेंटरों पर लूट मची हुई है। साथ ही जमकर पैसा भी कमाया जा रहा है। सेनेटाइजर के नाम पर वाहन मालिकों से 300-300 रुपए वसूले जा रहे हैं।

भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने बताया कि वे 9 जुलाई को शिवपुरी लिंक रोड़ स्थित मारुति सुजुकी के सर्विस स्टेशन पर अपनी कार एमपी07सीएच 2272 की फ्री दूसरी सर्विस कराने के लिए पहुंचे। सर्विस उपरांत सर्विस सेंटर पर उनसे कहा गया कि गाड़ी को सेनेटाइज किया जाएगा और 291 रुपए की रसीद कटेगी। जबकि एक टंकी में पानी भरकर कई गाडिय़ों को सेनेटाइजर किया रहा था। सर्विस स्टेशन पर लगभग रोजाना 150 से 200 कारें आती हैं, यानी रोजाना 50 से 60 हजार रुपए सर्विस स्टेशन वाले अवैध रूप से कमा रहे हैं। नरेन्द्र सिंह कुशवाह ने कहा कि मेरा जिला प्रशासन से निवेदन है कि सभी वाहनों के सर्विस स्टेशनों पर हो रही लूट को तत्काल बंद कराया जाए और कितनी लूट की गई इसकी जांच कराकर कोरोना काल मे लूट करने वाले लोंगो के विरूद्ध मुकदमा कायम किया जाए।

Updated : 11 July 2020 1:31 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top