Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > अधिवक्ताओं ने दी विभिन्न कार्यों की कानूनी जानकारी

अधिवक्ताओं ने दी विभिन्न कार्यों की कानूनी जानकारी

प्रेस्टीज प्रबंधन संस्थान में वेबिनार आयोजित

अधिवक्ताओं ने दी विभिन्न कार्यों की कानूनी जानकारी
X

ग्वालियर, न.सं.। प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के विधि विभाग द्वारा लीगल एजुकेशन एंड इट्स प्रॉस्पेक्टिव पर एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन किया गया। अतिरिक्त महाधिवक्ता एमपीएस रघुवंशी वेबिनार के मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने विशेष रूप से सेवा मामलों पर अपने विचार व्यक्त किए। उप महाधिवक्ता उच्च न्यायालय राजेश शुक्ला विशेषज्ञ वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने दीवानी मामलों में मसौदा तैयार करने की कला के बारे में बताया। अधिवक्ता प्रशांत शर्मा ने प्रतिभागियों को साक्ष्य विधि से संबंधित प्रति परीक्षा की कला के बारे में विस्तार से बताया। अधिवक्ता यश शर्मा ने कानून के क्षेत्र में उपलब्ध विभिन्न व्यावसायिक विकल्पों के बारे में बताया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. एस एस भाकर ने विधि के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों और उससे जुड़ी तैयारियों के बारे में बताया। संस्थान की ओर से मीडिया प्रभारी डॉ. नंदन वेलणकर ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण-पत्र भी ऑनलाइन प्रदान किए गए।

Updated : 21 Aug 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top