Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > छात्राओं को बताई संस्कृत की बारीकियां

छात्राओं को बताई संस्कृत की बारीकियां

छात्राओं को बताई संस्कृत की बारीकियां
X

ग्वालियर, न.सं.। केआरजी महाविद्यालय के संस्कृत विभाग व अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण की ओर से संस्कृत को जन सामान्य की भाषा बनाने के लिए 21 दिवसीय संस्कृत सम्भाषण कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारियों व सभी विषय की छात्राओं सहित जन सामान्य ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ. कृष्णा जैन ने कहा कि संस्कृत को सरल विधियों द्वारा व रोचक ढंग से सरल संस्कृत का अध्यापन करवाया। छात्राओं की संस्कृत की भीति को दूर करने का प्रयास किया गया। साथ ही अनौपचारिक संस्कृत शिक्षक कृष्णकान्त पंचारिया ने बताया कि ग्वालियर में केआरजी महाविद्यालय सहित जीवाजी विवि, एम.एल.बी. महाविद्यालय, माधव महाविद्यालय के संस्कृत विभाग में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली द्वारा अनौपचारिक संस्कृत शिक्षण केन्द्र चलाए जा रहे हंै। जिसमें ग्वालियर का हर आयु वर्ग का किसी भी विषय व प्रोफेशन का व्यक्ति नि:शुल्क संस्कृत सीख सकता है।

Updated : 12 Oct 2021 11:14 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top