Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के लिए चयन तीन वर्ष बाद

डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के लिए चयन तीन वर्ष बाद

डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के लिए चयन तीन वर्ष बाद
X

ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश चेम्बर ऑफ कॉमर्स में डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के लिए एक-एक सदस्य का चयन शनिवार को होने वाली कार्यकारिणी में किया जाएगा। चेम्बर में यह चयन तीन वर्ष के बाद हो रहा है। वर्तमान में प्रत्याशियों के नाम अधिक है, अत: सदस्य चयन के लिए मतदान होने की संभावना है। इसके लिए निर्वाचन अधिकारी का चयन भी कार्यकारिणी की बैठक में होगा। चेम्बर के मानसेवी सचिव डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने बताया कि जब रेलवे डीआरयूसीसी और एसआरयूसीसी के लिए नाम मांगता है तभी इस चेम्बर से नाम का चयन करके भेजा जाता है।

Updated : 7 Nov 2020 1:15 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top