Home > राज्य > मध्यप्रदेश > ग्वालियर > सरकारी कर्मचारियों के वेतन और वेतन वृद्धि पर रोक

सरकारी कर्मचारियों के वेतन और वेतन वृद्धि पर रोक

सरकारी कर्मचारियों के वेतन और वेतन वृद्धि पर रोक
X

ग्वालियर, न.सं.। मध्यप्रदेश के सभी कर्मचारियों के वेतन, पेंशन व एरियर का भुगतान वित्त विभाग के आईएफएमआईएस पोर्टल के माध्यम से किया जाता है। वित्त विभाग का यह पोर्टल कुछ विसंगतियों के कारण बंद है। इस पोर्टल पर माह जुलाई 2020 का वेतन एवं वार्षिक वेतन वृद्धि का आप्शन ही नहीं है अत: किसी भी प्रकार के कोई बिल ही नहीं लग पा रहे हैं। अत: मध्यप्रदेश सहित ग्वालियर जिले के कर्मचारियों का जुलाई माह के वेतन भुगतान को रोक दिया गया है। इसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा। वहीं बजट नहीं होने के कारण अध्यापक संवर्ग को आज 22 जुलाई तक वेतन का भुगतान ही नहीं हुआ है, जिसके कारण कर्मचारियों को परेशनी का सामना करना पड़ रहा है।

जानकारी के अनुसार सरकार ने फिलहाल अपने कर्मचारियों के लिए बजट जारी नहीं किया है। इस कारण से यह पोर्टल बंद है और किसी प्रकार के बिल नहीं लग पा रहे हैं। न्यू कलेक्ट्रेट भवन जिला कोषालय ग्वालियर के वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अनिल सक्सेना ने समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को आदेशित किया है कि आईएफएमआईएस पर वर्तमान में विभिन्न आहरण अधिकारियों को वेतन एवं वेतनवृद्धि की सुविधा अपरिहार्य कारण से उपलब्ध नहीं है। अत: इस संबंध में वेतन एवं वेतन वृद्धि लगाने हेतु प्रयास नहीं करें। अगला आदेश जारी होने के बाद ही इस पोर्टल पर बिल आदि लग पाएंगे।

Updated : 22 July 2020 1:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top